बजट ट्रिप के लिए बेस्ट है ये 5 जगहें, दोस्तों के साथ करें घूमनें का प्लान
Zee News Desk
Jun 24, 2024
हम में से कई लोग सोचतें है कि छुट्टियों में कहीं घूम भी आयें और ज्यादा खर्चा भी ना हो अगर आप भी ऐसा ही सोचतें और कहीं घूमनें का प्लान बना रहें. तो ये स्टोरी आप के लिए है.
इसमें हम बतानें जा रहे है ऐसी 5 जगहों के बारें में जो घूमने के लिए काफी किफायती है. तो आइए जानते है इन जगहों के बारें में.
मनाली
मनाली, गर्मियों में घूमने के लिए एक बेस्ट जगह है.मनाली में आप ट्रेकिंग, रिवर राफ्टिंग, और पैराग्लाइडिंग जैसी एक्टिविटीज को एंजाय कर सकते है. मनाली का ट्रिप आप के बजट ट्रिप के लिए बेस्ट रहेगा.
मसूरी
मसूरी को पहाड़ों की रानी के नाम से जाना जाता है. उत्तराखंड का ये जगह भी बेस्ट बजट ट्रिप वाली जगहों में शामिल है.मसूरी में आप केम्प्टी फॉल्स, गन हिल, और मसूरी लेक जैसी जगहें घूम सकते हैं.
लोनावाला
लोनावाला महाराष्ट्र का एक फेमस हिल स्टेशन है. यहां पर लोग ट्रैकिंग करने के लिए बड़ी तादाद में आते है.यहां पर आप खूबसूरत झरने, भुशी डैम, पावना लेक, कुणे वॉटरफॉल देख सकते हैं.
ऋषिकेश
रिवर राफ्टिंग और बंजी जंपिंग के लिए फेमस ऋषिकेश भी बजट ट्रिप के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन है. ऋषिकेश में ऐसे कई खूबसूरत आश्रम है जहां आप बहुत कम रूपये खर्च करके वहां रूक सकते हैं.
नैनीताल
नैनीताल में लोग नैनी झील और नैना देवी मंदिर घूमने के लिए आते है. आप चाहे तो आप नैनीताल के लिए भी बजट ट्रिप की प्लानिंग कर सकते हैं.
नैनीताल में घूमनें वाली जगहों की बात करें तो आप नैना देवी मंदिर के अलावा टिफिन टॉप घूम सकते है और नौका विहार भी कर सकते है.