केवल 50 रूपये में घूमिए दुनिया के 7 अजूबे, इटली और पेरिस नहीं दिल्ली में हैं मौजूद

Zee News Desk
Aug 08, 2024

दुनिया के 7 अजूबे

अगर आपका दुनिया के 7 अजूबे घूमने का सपना है, तो ये सपना दिल्ली के एक पार्क में पूरा हो सकता है.

7 वंडर्स पार्क

दिल्ली में सराय काले खां के पास स्थित 7 वंडर्स पार्क में आप दुनिया के सातों अजूबों को देख सकते हैं.

ताजमहल सहित सभी अजूबे

यहां आपको भारत का ताजमहल सहित गीजा का ग्रेट पिरामिड, पैरिस का आइफिल टावर सहित अभी अजूबे देखने को मिलेंगे.

150 टन कचरा

दिल्ली के इस पार्क में 7 अजूबों के जैसी इमारतें बनाने में करीब 150 टन ओद्योगिक एवं अन्य तरह के कचरों का उपयोग किया गया है.

पार्क की फीस

पार्क में घूमने के लिए आपको टिकट लेनी होगी, जिसकी फीस मात्र 50 रूपये है. वहीं 12 साल तक के बच्चों की टिकट फीस मात्र 25 रूपये है.

आइफिल टॉवर की ऊंचाई

इस पार्क में सभी रेप्लिका की ऊंचाई लगभग 25 से 30 फीट है. वहीं आइफिल टॉवर की ऊंचाई 70 फीट है.

सेल्फी

दिल्ली के इस पार्क में लोग 7 अजूबों के साथ जमकर सेल्फी लेते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story