भारत की इस स्वर्ग-सी सुंदर जगह पर घूमना है थोड़ा मुश्किल, सिर्फ 1 फ्लाइट, महीनों पहले करनी होती है बुकिंग

Zee News Desk
Aug 08, 2024

जी हां ये खूबसूरत जगह कोई और नहीं हमारे देश का छोटा सा द्वीप है जिसका नाम है लक्षद्वीप.

अरब सागर के किनारे बसे इस खूबसूरत द्वीप पर हर साल भारी संख्या में टूरिस्ट आते हैं.

अगर आप भी अगला टूर लक्षद्वीप के लिए बना रहे हैं तो ये सारी बातें जान लेना आपके लिए बहुत जरूरी हैं.

सिर्फ 1 फ्लाइट

लक्षद्वीप जाने के लिए पूरे इंडिया से सिर्फ एक ही फ्लाइट अवेलेबल है, जो आपको कोच्चि से मिलती है. ये फ्लाइट महीनों पहले ही बुक हो जाती है. ऐसे में यहां आने की प्लानिंग काफी पहले करनी होगी.

पैसेंजर शिप

यहां पहुंचने के लिए आप MV Kavaratti जैसी पैसेंजर शिप्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

बजट

यहां 5 दिन स्टे करने का खर्च करीब 50 से 55 हजार रुपये प्रति व्यक्ति लग सकता है. ये मालदीव से काफी सस्ता है.

एंट्री परमिट

लक्षद्वीप के लिए आपको एडवांस में एंट्री परमिट भी लेना पड़ता है. एंट्री परमिट के बाद ही आप इसकी फ्लाइट और स्टे के लिए बुकिंग कर सकते हैं.

नेटवर्क

रिमोट लोकेशन होने के बाद भी यहां टूरिस्ट लोकेशंस पर आपको अच्छा नेटवर्क मिलता है.

बेस्ट टाइम

अप्रैल से अक्टूबर के बीच यहां जाना सबसे बेस्ट रहेगा. इस समय यहां का मौसम सुहावना रहता है.

एक्टिविटीज

आप यहां स्कूबा डाइविंग और स्नॉर्कलिंग जैसे कई एडवेंचरेस एक्टिविटीज कर सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story