नैनीताल-देहरादून अब हो गया पुराना, बिहार के इन हिल स्टेशन की करें सैर
Zee News Desk
Jul 05, 2024
गर्मी के मौसम में लोग नैनीताल, शिमला और मनाली में घूमने का प्लान बनाते हैं. लेकिन आपको बिहार के खूबसूरत हिल स्टेशन के बारे में पता है ?
ये हैं बिहार की सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन जिसे देख कर आप नैनीताल और देहरादून को भी भूल जाएंगे.
ब्रह्मजुनी हिल
यह हिल स्टेशन बिहार के गया जिले में स्थित यह है. ब्रह्मजुनी पहाड़ियां ऐतिहासिक गुफाओं और मंदिरो से लिए फेमस है. हिन्दुओं के लिए यह बेहद पवित्र स्थान है.
रामशिला हिल
रामशिला हिल्स गया शहर में सबसे प्रसिद्ध पहाड़ियों के रूप में जाना जाता है. इस पहाड़ी के ऊपर एक प्राचीन रामेश्वर मंदिर स्थित है.
प्रेतशिला हिल
यह हिल भी गया जिले में स्थित है. यह जगह खूबसूरत नजरों और प्राकृतिक सुंदरता के लिए फेमस है. लोग यहां दिवगंत आत्माओं की शांति पूजा के लिए भी जाते हैं.
प्रागबोधि
धुंगेश्वर के नाम से प्रसिद्ध, प्रागबोधी बिहार में सबसे अधिक देखी जाने वाली जगहों में एक है. ज्ञान प्राप्त करने से पहले भगवान बुद्ध ने इस जगह विश्राम किया था.
गुरपा पीक
गुरपा चोटी का इतिहास में भी चर्चा किया गया है. यह जगह हिन्दू और बौद्ध धर्म के लिए बेहद खास है. इस पहाड़ी पर आप कई स्तूप देख सकते हैं.