पालमपुर में मंदिर से लेकर बागान तक.. हिमाचल के 'स्वर्ग' में घूमकर आएं
Zee News Desk
Jun 27, 2024
बैजनाथ मंदिर
भगवान शिव को समर्पित बैजनाथ, प्राचीन मंदिरों में से एक है. इस मंदिर की वास्तुकला और मूर्तियों की नक्काशी बेहद खास है.
चाय बागान
पालमपुर शानदार चाय के बागानों के लिए भी मशहूर है. इन हरे-भरे बागानों की सैर और चाय के पत्तियों की महक आपको खुश कर देगी.
सौरभ वन विहार
कारगिल युद्ध में शहीद हुए कैप्टन सौरभ कालिया के नाम पर यह पार्क है. यह बेहद शांत जगह है.
ताशी जोंग मठ
यह मठ तिब्बती बौद्ध समुदाय का घर है ,लेकिन टूरिस्टों के लिए भी खुला रहता है. आप यहां के तिब्बतियों से मिल सकते हैं और उनके कल्चर के बारे में जान सकते हैं.
बुंडला स्ट्रीम
टूरिस्टों का फेवरेट पिकनिक स्पॉट है. शांत बहता पानी और कंकड़-पत्थरों के गुजरता रास्ता इसे बेहद खूबसूरत बनाता है.
न्यूगल खड्ड
न्यूगल धारा चट्टानों की ऊंचाई से नीचे गिरती है, जो बेहद खूबसूरत व्यू बनाती है. हरियाली से भरी यह जगह पिकनिक के लिए बेहद फेमस है.