हिमाचल और उत्तराखंड की इन वादियों में मनाएं नए साल का जश्न, जीवन भर याद रहेंगे ये हसीन पल
Zee News Desk
Dec 31, 2024
साल 2024 खत्म होने में बस अब कुछ ही घंटे बाकी है और 2025 को लेकर लोग काफी उत्साहित है.
ऐसे में हर कोई अपने परिवार और दोस्तों के साथ घूमने का प्लान बनाता है और ज्यादातर लोगों की पहली पसंद हिल स्टेशन होती है.
अगर आप भी नए साल का जश्न मनाने के लिए हिल स्टेशन जा रहे हैं तो हिमाचल और उत्तराखंड की इन वादियों में जाना न भूलें.
कानाताल
उत्तराखंड के गोद में बसा कानाताल एक बेहद ही खूबसूरत और शानदार हिल स्टेशन है. नए साल का जश्न मनाने के लिए आप यहां आ सकते है. इसे सीक्रेट हिल स्टेशन के नाम से भी जाना जाता है.
मसूरी
पहाड़ों की रानी के नाम से मशहूर मसूरी लोगों के दिल में बस गया है. यहां न सिर्फ देशी बल्कि विदेशी पर्यटक भी घूमने के लिए आते हैं.
कसौल
कड़कड़ाती ठंड और आसमान से गिरती बर्फ के बीच कसौल जाना किस को पसंद नहीं होगा. दोस्तों के साथ घूमने के लिए यह जगह एकदम परफेक्ट है.
चैल
हिमाचल में बसे चैल की खूबसूरती लोगों को अपनी ओर काफी आकर्षित करती है. यहां आपको प्रकृति का बेहतरीन नजारा देखने को मिलेगा. साथ ही यहां बादलों से घिरा हुए हिमालय को भी देख सकते हैं.
नैनीताल
दिल्ली से 6 घंटे की दूरी पर स्थित नैनीताल सर्दियों में घूमने के लिए शानदार जगह है. इसे उत्तराखंड के बेहतरीन पर्यटन स्थलों में से एक माना जाता है.