सिंधुदुर्ग की ये जगहें हैं बेहद खूबसूरत और ऐतिहासिक, एक बार विजिट कर देखें नजारा

Zee News Desk
Aug 01, 2024

Sawantwadi Palace

सावंतवाड़ी का शाही महल सिंधुदुर्ग जिले के प्रमुख टूरिस्ट आकर्षणों में से एक है. इसका निर्माण 1755-1803 के दौरान इस क्षेत्र के शासक खेम सावंत भोंसले ने करवाया था.

यहां आप मुंबई, कोल्हापुर और पुणे से सड़क मार्ग से पहुंचा सकते हैं.

Amboli Hill Station

यह महाराष्ट्र का मानसून के मौसम में एक पसंदीदा टूरिस्ट स्पॉट है.

यहां आपको कई शानदार झरने भी देखने को मिलते हैं.

Sindhudurg Fort

यह ऐतिहासिक किला है जो महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र में सिंधुदुर्ग जिले के मालवन शहर के तट पर स्थित है.

मुंबई से इसकी दूरी 450 किमी है.

VIEW ALL

Read Next Story