ठाणे में घूमने के लिए ये हैं शानदार प्राकृतिक नजारें, इस मानसून बनाएं घूमने का प्लान

Zee News Desk
Aug 01, 2024

ठाणे (Thane) महाराष्ट्र राज्य का एक प्रमुख शहर है, जो मुंबई के पास ही स्थित है. यहां पर कई खूबसूरत और ऐतिहासिक पर्यटन स्थल हैं.

1. उपवन लेक

उपवन लेक ठाणे का बेस्ट टूरिस्ट स्पॉट है. यहां की ताजगी भरी हवा और शांत वातावरण आपको बहुत पसंद आएगी.

2. टिटवाला गणेश मंदिर

यह भगवान गणेश का एक प्रसिद्ध मंदिर है. यह मंदिर अपने प्राचीन और ऐतिहासिक महत्व के लिए जाना जाता है.

3. येऊर हिल्स

येऊर हिल्स ठाणे की हरी-भरी पहाड़ियां हैं जो ट्रैकिंग और प्रकृति प्रेमियों के लिए बेस्ट जगह है.

4. ननेघाट हिल्स

यहां की सुंदर वादियां और ट्रैकिंग ट्रेल्स रोमांचक होते हैं.

5. बटरफ्लाई पार्क ओवालेकर वाडी

यह प्रकृति के साथ समय बिताने की सबसे खूबसूरत जगह है. यहां विभिन्न प्रकार की तितलियां देखी जा सकती हैं.

6. तानसा लेक

यह जगह बहुत ही खूबसूरत है. ये जगह नेचर लवर्स और शांति की तलाश करने वालों के लिए बेस्ट है.

7. मलसेज घाट

यह एक पर्वतीय दर्रा है जो अपने अद्भुत प्राकृतिक सौंदर्य के लिए फेमस है.

VIEW ALL

Read Next Story