सस्ते में घूमना चाहते हैं बांग्लादेश तो इन 2 जगहों को जरूर कर लेना लिस्ट में शामिल
Zee News Desk
Aug 06, 2024
बांग्लादेश
अगर आप भी बांग्लादेश घूमने का सोच रहे हैं तो आप इन जगहों पर जा सकते हैं, बांग्लादेश बहुत ही खूबसूरत देश है, साथ ही यहां का
इतिहास और प्राकृतिक सौंदर्य आपको अपनी तरफ खींचेगा.
भारत का पड़ोसी देश
जैसा कि आप जानते ही हैं कि बांग्लादेश भारत का पड़ोसी देश है, साथ ही आप यहां जाने का आराम से टुर बना सकते हैं.
चलिए आपको बताते हैं भारत का पड़ोसी देश बांग्लादेश घूमने की कुछ बांग्लादेश घूमने जगहों के बारे में यहां पर.
ढाका
बांग्लादेश घूमने के लिए आप बांग्लादेश की राजधानी ढाका जा सकते हैं. इसे बांग्लादेश का दिल भी कहा जाता है.
मुकर्रम राष्ट्रीय मस्जिद
ढाका में घूमने के लिए प बैतूल मुकर्रम राष्ट्रीय मस्जिद, ढाकेश्वरी मंदिर, नेशनल म्यूजियम, जातीय संसद भवन, अहसान मंजिल, लालबाग फोर्ट और हातिरझील
शामिल है.
कॉक्स बाजार
बांग्लादेश में आप जाएं तो आप कॉक्स बाजार जाना ना भूले, आपको बता दें कि यहां का सैंडी बीच घूमने के लिए सबसे बेहतरीन है.
, हिमचोरी की पहाड़ियां
आपको बता दें कि कॉक्स बाजार में पर्ल वाटर पार्क, हिमचोरी की पहाड़ियां, मरीन ड्राइव, सोना दिया आइलैंड और महेश खली आइलैंड
आप आराम से घुम सकते हैं.