देहरादून उत्तराखंड नहीं, इन ऑफबीट डेस्टिनेशंस पर जरूर जाएं एक बार

Zee News Desk
Jul 16, 2024

शिमला मनाली देहरादून तो आप सब बहुत बार गए होंगे और शायद बोर भी हो गए हों

अंडमान और निकोबार

इस बार हम आपको अंडमान और निकोबार में ऐसी जगह बताएंगे जिसके बारे में शायद आप पहले न सुने हों.

राधानगर बीच

हैवलॉक द्वीप पर राधानगर बीच, सफेद रेत और नीले पानी के कारण मशहूर है. यहां सूर्योदय और सूर्यास्त का नजारा बहुत मनमोहक होता है.

सेलुलर जेल

ये जेल भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के वीर शहीदों की याद दिलाता है. यहां का साउंड एंड लाइट शो बहुत ही फेमस है.

हैवलॉक द्वीप

सफेद रेत के बीच, नीले पानी और कोरल रीफ्स के लिए मशहूर ये स्कूबा डाइविंग और स्नॉर्कलिंग के लिए बेहतर अवसर हैं.

नील द्वीप

प्राकृतिक सुंदरता और शांत वातावरण इसे बेस्ट प्लेस बनातें है.यहां के प्राकृतिक पुल और भरातांग द्वीप का लाइमस्टोन गुफाएं मशहूर हैं.

बाराटांग द्वीप

ज्वालामुखीय मिट्टी और लाइमस्टोन गुफाओं के लिए मशहूर, यहां का मैंग्रोव क्रीक सफारी भी बेहतर अनुभव देता है.

रॉस द्वीप

इस द्वीप पर ब्रिटिश काल के वास्तुकला की झलक मिलती है. ये द्वीप अपनी ऐतिहासिक और प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है.

वाइपर द्वीप

इस द्वीप का ऐतिहासिक महत्व है क्योंकि यहां पर पुराने समय में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों को कैद किया जाता था और यहां की प्राकृतिक सुंदरता भी मनमोहक है.

VIEW ALL

Read Next Story