इससे पहले हो जाओ बुड्ढे, घूम आओ ये 7 ब्यूटीफुल जगह

Zee News Desk
Jul 14, 2024

टाइगर हिल्स

दार्जिलिंग में मौजूद टाइगर हिल्स ऊंचाई और कंचनजंगा के सूर्योदय दृश्य के लिए मशहूर है. यहां से माउंट एवरेस्ट भी दिखाई देता है, जो इसे और भी खास बनाता है.

अस्सी घाट

वाराणसी में मौजूद अस्सी घाट गंगा नदी के किनारे प्रमुख धार्मिक स्थान है, जहां सुबह शाम भव्य आरती आयोजित होती है.

हैवलॉक द्वीप

अंडमान में मौजूद ये द्वीप विशेषकर राधानगर बीच,सुंदर समुद्र तटों, साफ पानी और विविध समुद्री जीव के लिए मशहूर है.

डल झील

श्रीनगर और कश्मीर की शान डल झील हाउसबोट्स, शिकारे की सवारी, और सुरम्य परिदृश्य के लिए मशहूर है.

उमलिंग ला पास

लद्दाख में मौजूद उमलिंग ला पास दुनिया का सबसे ऊंचा मोटरेबल पास है, जो अनोखा एडवेंचर्स ट्रेवल एक्सपीरियंस करवाता है.

कालसुबाई

महाराष्ट्र में कालसुबाई राज्य की सबसे ऊंची चोटी है, जिसकी ऊंचाई 1646 मीटर है. ये ट्रेकिंग के शौकीनों के लिए लोकप्रिय जगह और प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर है.

चंद्र ताल झील

हिमाचल प्रदेश में मौजूद चंद्र ताल झील हिमालयी प्रकृति की अनमोल धरोहर है. इसकी स्वच्छता, प्राकृतिक सुंदरता और आध्यात्मिकता भक्ति के लिए मशहूर है.

VIEW ALL

Read Next Story