हिमालय तो है ही जन्नत! घूमें इसमें बसी ये एक अनोखी खूबसूरत जगह

Zee News Desk
Jul 25, 2024

पार्वती नदी

पार्वती घाटी से होकर बहने वाली पार्वती नदी का नजारा बेहद खूबसूरत है. जिसके किनारें शांत माहौल में बैठने का मजा ले सकतें है.

तोश गांव

समुद्र तल से 2,400 मीटर की ऊंचाई पर तोश नदी के किनारे बसा है. जो अपने खूबसूरत नजारों से लोगों का दिल जीत लेता है.

खीर गंगा

यह हिल स्टेशन नीले आसमान के नीचे हरियाली और पहाड़ों के बीच बसा हुआ है जिसकी खूबसूरती आपकी आंखों को सुकून देगी.

तीर्थन घाटी

कसोल से 60 किलोमीटर की दूरी पर बसा हैं ये तीर्थन घाटी. जो आस-पास के शांत माहौल और प्राकृतिक खूबसूरती के लिए फेमस है.

मणिकरण

कसोल से मात्र 5 किमी की दूरी पर बसा हुआ यह हिल स्टेशन है. यहां की पहाड़ी सुंदरता लोगों को बेहद पसंद आता हैं.

शिव मंदिर

मणिकरण में भगवान शिव मंदिर की यह अद्भुत मंदिर हैं. इस मंदिर में ऐसा माना जाता है कि देवता स्वर्ग से मंदिर में भगवान की पूजा करने आते हैं.

चालाल गांव

रोमांच पसंद करने वालों के लिए ये जगह सबसे बेस्ट हैं.

नेचर पार्क

पार्क के बीच से पार्वती नदी बहती है, शांत वातावरण और घिसी-पिटी चट्टानों के साथ मिलकर आप वाकई हिमाचल की खूबसूरती का मजा ले सकतें है.

गर्म पानी के झरने

सर्दियों के दौरान गर्म पानी में डुबकी लगाने के लिए कसोल की सबसे बेस्ट जगह है.

VIEW ALL

Read Next Story