300 रुपये में AC की हवा खाते हुए राधे-राधे बोलिए मथुरा को चलिए!

Mathura Trip

गर्मी हो या सर्दी... मथुरा ऐसी जगह है, जहां भगवान श्री कृष्ण के दर्शन करने पहुंचते हैं.

Delhi To Mathura

अगर आप दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं तो आपके पास किफायती दाम में मथुरा जा सकते हैं.

Delhi To Mathura Distance

दिल्ली से मथुरा की रोड से जर्नी 185 किलोमीटर है. यमुना एक्सप्रेसवे होने के चलते आप जल्दी पहुंच सकते हैं.

Places In Mathura

मथुरा में पहुंचने के बाद आप श्री कृष्ण जन्मस्थान, विश्राम घाट, प्रेम मंदिर, राधा-रानी मंदिर और श्री द्वारकाधीश मंदिर घूम सकते हैं.

300 रुपये से कम में Mathura Trip

अगर आप दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं तो 300 रुपये में एसी की हवा खाते हुए मथुरा जा सकते हैं.

Paytm पर मिल रही AC Bus

अगर आप पेटीएम से बस टिकट बुक करते हैं तो आपको 288 रुपये में NeuGo की एसी बस में सीट बुक कर सकते हैं.

Boarding & Drop Point

यह बस दिल्ली के कश्मीरी गेट से सुबह 8.30 बजे चलती है और करीब 1 बजे आपको मथुरा के राया कट प्वाइंट पर उतार देगी.

दिल्ली में तीन जगह रुकती है बस

कश्मीरी गेट के अलावा आप इस बस को आरके आश्रम मेट्रो स्टेशन से 9 बजे और सराई काले खां बस स्टैंड से 9.30 बजे ले सकते हैं.

Delhi To Mathura Trip Cost

पेटीएम में आपको 288 रुपये से लेकर 1,130 रुपये तक की एसी बस टिकट मिल जाएगी.

VIEW ALL

Read Next Story