सिर्फ नालंदा ही नहीं बिहार में मौजूद है ये टॉप हिस्टोरिक प्लेसेज, दुनियाभर से घूमने आते हैं लोग

Zee News Desk
Jul 03, 2024

नालंदा

बिहार के नालंदा जिले में, राजगीर की खूबसूरत पहाड़ियों के बीच नालंदा यूनिवर्सिटी बनाया गया है. राजगीर एक लोकप्रिय टूरिस्ट डेस्टिनेशन है. जो देश ही नहीं दुनिया की सबसे खूबसूरत यूनिवर्सिटी है.

कुंडलपुर

नालंदा के खंडहर से महज 1.6 किमी की दूरी पर यह जगह कुंडलपुर कहा जाता है. मंदिर के पास के दो झील जो कि दीर्घ पुष्करणी और पांडव पुष्करणी के नाम से जाने जातें है.

महान स्तूप

यह सबसे बड़ा और पुराना स्तूप है, जिसे गुप्त काल के माना जाता है.

पावापुरी

जैनों के लिए एक पवित्र स्थान, जहां माना जाता है कि महावीर भगवान निर्वाण प्राप्त किया था. यह जल मंदिर, एक झील के चारों ओर स्थित एक मंदिर को होस्ट करता है.

सूर्य मंदिर

नालंदा में सूर्य मंदिर, जो सूर्य देव की पूजा के लिए समर्पित है, जिसे अद्वितीय वास्तुकला के लिए जाना जाता है.

नव नालंदा महाविहार

नव नालंदा महाविहार पाली साहित्य और बौद्ध धर्म के अध्ययन है, जो विदेश के छात्रों को भी आकर्षित करता है.

ह्वेन त्सांग मेमोरियल हॉल

एक मेमोरियल जो चीनी बौद्ध संन्यासी और विद्वान ह्वेन त्सांग को समर्पित है, जिसको 1957 में पंडित जवाहर लाल नेहरू द्वारा शुरू किया गया था.

VIEW ALL

Read Next Story