राजस्थान: वोटिंग से पहले एक मंच पर पीएम मोदी-वसुंधरा राजे, जानें क्या है मायने

Nov 22, 2023

राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अंतिम दौर में है. ऐसे मौके पर पीएम मोदी और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे मंगलवार को एक मंच पर साथ नजर आए.

पीएम मोदी और वसुंधरा राजे के एक मंच पर आने के बाद सियासी गलियारों में अटकलों का दौर शुरू हो गया है.

इसके बाद चर्चा होने लगी है कि क्या वसुंधरा राजे और बीजेपी आलाकमान के बीच सब 'ठीक-ठाक' है.

राजस्थान की राजनीति के जानकारों का मानना है कि यह मतदान से पहले वोटर्स को संदेश देने की कोशिश है.

बता दें कि राजस्थान में सभी सीटों पर 25 नवंबर को मतदान होगा. इसके लिए प्रचार 2 दिन पहले यानी 23 नवंबर को शाम 5 बजे थम जाएगा.

बीजेपी ने इस बार के चुनाव के लिए मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित नहीं किया है और पार्टी पीएम मोदी के नाम पर चुनाव लड़ रही है.

सीएम उम्मीदवार घोषित ना करने की वजह कांग्रेस लगातार बीजेपी पर निशाना साधती रही है और इसकी वजह पार्टी की अंदरूनी खींचतान बताती है.

पीएम मोदी राजस्थान में अपने धुआंधार अंदाज में चुनावी रैलियां कर रहे हैं और वोटर्स को अपनी ओर करने की कोशिश में लगे हैं.

वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी लगातार चुनावी रैलियां कर रही हैं और वोटर्स को बीजेपी के पक्ष में वोट करने की अपील कर रही हैं.

VIEW ALL

Read Next Story