सांपों का राजा क्यों है कोबरा? कारण जान लीजिए

Zee News Desk
Jul 10, 2023

कोबरा को सांपों का राजा कहा जाता है क्योंकि वह एक विशेष प्रकार का सांप है जिसके पास कई पहचान होती है.

वैदिक संस्कृति में कोबरा को एक महत्त्वपूर्ण प्राणी माना जाता है. यह कई आदिदेवों और देवीयों के आवाहन में इसका उपयोग किया जाता है.

कोबरा को भारतीय धर्म, जैन धर्म और बौद्ध धर्म में महत्त्वपूर्ण माना जाता है. कोबरा को नागराज या शेषनाग के रूप में भी जाना जाता है.

यह विषाक्त सांप अपनी भयंकरता और आक्रामकता के कारण प्रसिद्ध है. बताया जाता है कि यह अन्य छोटे सांपों को भी निगल लेता है.

कोबरा अपनी सामरिक रणनीति में बहुत माहिर होती है. यह अपने को फैलाकर खड़ा भी हो जाता है.

कोबरा एक बड़ा सांप होता है और उसका आकार और शक्ति उसे सांपों की राजसी स्थिति में उच्चतम बनाती है.

VIEW ALL

Read Next Story