पहली बार कराने जा रहे हैं बिकनी वैक्स, तो ध्यान में रखें ये 7 जरूरी बातें

Pooja Attri
Aug 14, 2023

क्या आपने कभी बिकनी वैक्स कराया है या फिर कराने के बारे में सोच रही हैं तो फिर कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए, जिससे आपको स्किन की समस्या हो सकती है.

खुद का फैसला

अगर आप किसी के कहने पर बिकनी वैक्स करा रही हैं तो फिर आपको ऐसा नहीं करना चाहिए. यह वैक्स कराने का फैसला पूरा आपका होना चाहिए.

आइए जानते हैं बिकनी वैक्स कराने से पहले किन बातों को ध्यान में रखना है. बिकनी वैक्स कराने से पहले जरूरी बातें...

ट्रिम करें

वैक्स कराने से पहले रेजर से अपने प्यूबिक हेयर को ट्रिम जरूर करें. क्योंकि ऐसा करने से बालों की ग्रोथ कम रहेगी तो वैक्सिंग में दर्द नहीं होगा.

हेयर लेंथ

बिकनी वैक्स कराने से पहले इस बात का ध्यान रखें की हेयर लेंथ इतनी हो कि आपको क्लीन करने में ज्यादा दर्द ना हो. बाल छोटे होंगे तो दर्द कम होगा.

प्यूबिक हेयर

बिकनी वैक्स कराने से पहले अपने प्यूबिक हेयर को अच्छे से एक्सफोलिएट करें. इससे स्किन सॉफ्ट हो जाती है जिससे आपको ज्यादा दर्द नहीं होता.

पीरियड्स से पहले

एक्सपर्ट्स यही सलाह देते हैं कि पीरियड्स शुरू होने से एक या दो हफ्ता पहले ही वैक्सिंग करवा लेनी चाहिए, ताकि दर्द का अनुभव कम हो.

नंबिंग क्रीम

इसके अलावा अगर बिकनी वैक्स कराते समय आपको दर्द बर्दाश्त नहीं होता है तो फिर आप नंबिंग क्रीम का इस्तेमाल करें.

फ्रेंच वैक्स

आप बिकनी वैक्स में रेगुलर, ब्राजीलियन, फ्रेंच और बार्बी डॉल में से कुछ करा सकती हैं. ये सारे ही आपके हेयर को रिमूव करने में हेल्प करेंगे.

VIEW ALL

Read Next Story