क्या आप भी बालों में अधिक एलोवेरा का करते हैं उपयोग, तो हो जाएं सावधान

Sep 05, 2023

एलोवेरा

यह तो आप भी जानते हैं कि एलोवेरा कई मायनों में फायदेमंद है. ये सेहत के साथ स्किन और बालों के लिए भी अच्छा है.

अधिक नुकसानदेय

लेकिन बालों में इसका अधिक उपयोग करते हैं तो आपको रुकना चाहिए.

एलोवेरा जेल

लम्बे, शाइनी, डेंस और ब्लैक बालों के लिए अधिकतर लोग एलोवेरा जेल का उपयोग करते हैं. लेकिन इसका अधिक इस्तेमाल नुकसान देय है.

बालों को नुकसान

जब भी आप एलोवेरा जेल बालों में लगाएं तो बहुत अधिक न लगाएं , ये आपके बालों को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं.

खुजली होना

बालों में आवश्यकता से अधिक एलोवेरा लगाने पर स्कैल्प पर खुजली की समस्या भी हो सकती है.

चिपचिपा बनाएं

एलोवेरा बालों को मुलायम व चमकदार बनाता है. जिनके बाल पहले से ऑयली हैं, उन्हें अधिक इस्तेमाल से बचना चाहिए इससे बाल चिपचिपे होने लगते हैं.

सर्दी-जुकाम का भी बनता है कारण

यदि आप रात भर एलोवेरा जेल को लगा कर रखते हैं तो इससे आपको सर्दी जुकाम भी हो सकता है. इसको अधिक देर तक लगा कर न रखें.

स्कैल्प पर पपड़ी

एलोवेरा लगाने के बाद वह बालों में चिपका रहता है जिससे पपड़ी जमने लगती है, इससे एलर्जी भी हो सकती है

ध्यान दें

बालों में अधिक और जल्दी-जल्दी एलोवेरा न लगाएं. पहले पैच टेस्ट कर लें, फिर एक्‍सपर्ट से सलाह भी लें.

VIEW ALL

Read Next Story