देश में हर साल जानवरों के काटने के तकरीबन लाखो मामले सामने आते हैं.

Sep 06, 2023

दुनियाभर में कई लोग रेबीज की वजह से मरते हैं.

जिसमें से 90 प्रतिशत की मौत रेबीज से संक्रमित कुत्ते के काटने से होती है.

जब रेबीज वायरस व्यक्ति के नर्वस सिस्टम में पहुंच जाते हैं और उसके बाद मस्तिष्क तक पहुंच जाता है.

रेबीज वायरस जब व्यक्ति के नर्वस सिस्टम में पहुंच जाता है तो इससे दिमाग में सूजन पैदा हो जाती है.

व्यक्ति जल्द ही कोमा में चला जाता है या उसकी मौत हो जाती है.

रेबीज के शिकार को पानी से भी डर लगता है.

घबराहट रहना, बहुत बुरे सपने आना, मन अशांत रहना और झुनझुनाहट महसूस करना.

शरीर में दर्द रहना, कुछ भी निगलने में तकलीफ होना और लार का आना.

गुस्सा आना, जी मचलना, बुखार का आना, सिरदर्द रहना, चिंता का रहना और हाइड्रोफोबिया होना.

VIEW ALL

Read Next Story