हर कोई आकर्षक आंखे पाने की चाहत रखता है.

Pooja Attri
Jul 09, 2023

लेकिन कई लोगों को आंखों के नीचे काले घेरों की समस्या हो जाती है.

आज हम आपके लिए आलू अंडर आई मास्क लेकर आए हैं.

इस मास्क को आजमाकर आप आंखों के नीचे के काले घेरों से छुटकारा पा सकते हैं.

आलू अंडर आई मास्क के लिए सामग्री-

इसके लिए आपको 1 चम्मच एलोवेरा जेल और 1 चम्मच आलू का रस चाहिए.

आलू अंडर आई मास्क कैसे बनाएं

आलू अंडर आई मास्क बनाने के लिए आप सबसे पहले एक कटोरी लें.

फिर आप इसमें आलू का रस और एलोवेरा जेल डाल दें.

इसके बाद आप इन दोनों चीजों को अच्छी तरह से मिला लें.

अब आपका आलू अंडर आई मास्क बनकर तैयार हो चुका है.

आलू अंडर आई मास्क कैसे अप्लाई करें

आलू अंडर आई मास्क को लगाने से पहले अपने चेहरे को साफ कर लें.

फिर आप इस मास्क को अपनी आंखों के आसपास अच्छी तरह से लगाएं.

इसके बाद आप इसको लगाकर लगभग 15 मिनट तक सुखाकर धो लें.

VIEW ALL

Read Next Story