इन 7 लोगों को भूलकर भी नहीं खाने चाहिए काले चने, वरना बढ़ जाएंगी दिक्कतें!
Kunal Jha
Jul 12, 2023
हम अक्सर अपने घर में काले चने की सब्जी या सलाद बना कर खाते हैं. इसके अलावा लोग भुने हुए मसालेदार काले चने भी खाना खूब पसंद करते हैं. ये हमारे लिए काफी हेल्दी होते हैं, लेकिन कुछ लोगों के लिए काफी नुकसानदायक भी होते हैं. आइये जानें किन लोगों को काने चने बिल्कुल भी नहीं खाने चाहिए.
डायरिया
डायरिया के मरीजों को गलती से भी काले चने नहीं खाने चाहिए. इसमें फायबर पाया जाता है, जो डायरिया की समस्या को काफी हद तक बढ़ा सकता है.
बुखार
अगर आपको बुखार या जुखाम है, तो उस कंडीशन में भी आपको काले चने खाने से बचना चाहिए. यह आपको बुखार को दौरान कमजोर बना सकता है.
पथरी
जिन लोगों को पथरी की समस्या हो, वह किसी भी तरह से काले व सफेद चने का सेवन ना करें.
यूरिक एसिड
अगर आपको यूरिक एसिड की समस्या है, तो आपको किसी भी कीमत पर काले चने नहीं खाने चाहिए. ये आपके सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकते हैं.
गैस की दिक्कत
जिन लोगों को पेट भूलने व गैस बनने जैसी दिक्कत होती हो और वह इससे रोजाना जूझते हों, उन्हें भी काने चने का सेवन नहीं करना चाहिए.
गॉल ब्लैडर की समस्या
अगर आप गॉल ब्लैडर की समस्या से जूझ रहे हैं, तो उस केस में भी आपको काले चने नहीं खाने चाहिए.
गठिया की समस्या
इस समस्या से भी जूझ रहे लोगों को काले चने खाने से बचना चाहिए.