राजनीति की पिच क्यों छोड़ गए गौतम गंभीर

Tarun Verma
Mar 02, 2024

पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने शनिवार को अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट से सियासी तूफान मचा दिया है.

गौतम गंभीर ने अपने पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को टैग करते हुए लिखा कि वह अपने राजनीतिक कर्तव्यों से मुक्त होना चाहते हैं.

गौतम गंभीर के अचानक राजनीति छोड़ने के फैसले पर कई सवाल उठ रहे हैं. इस साल लोकसभा चुनाव के दौरान IPL 2024 का भी आयोजन होना है.

गौतम गंभीर IPL 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटॉर का रोल निभाएंगे. इस वजह से गौतम गंभीर के लिए लोकसभा चुनाव और IPL 2024 में एक साथ जिम्मेदारी का निभाना बहुत मुश्किल होता.

गौतम गंभीर इसके अलावा क्रिकेट कमेंट्री भी करते हैं. 2019 लोकसभा चुनाव में जीतकर सांसद बनने के बाद से गौतम गंभीर ने कभी भी खुद से क्रिकेट को अलग नहीं होने दिया.

सांसद होते हुए भी गौतम गंभीर क्रिकेट से जुड़े रहे. गौतम गंभीर ने कमेंटेटर और IPL टीम मेंटॉर का भी रोल निभाया. गौतम गंभीर IPL 2022 और IPL 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के मेंटॉर रहे थे.

गौतम गंभीर को इसी साल कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने IPL 2024 के लिए अपना मेंटॉर नियुक्त किया था

गौतम गंभीर ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था. गौतम गंभीर ने फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ 75 रन बनाए थे. टीम इंडिया यह मैच जीतकर विजेता बनी थी.

गौतम गंभीर ने 2011 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में भी कमाल किया था. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ फाइनल में 97 रन की यादगार पारी खेली थी भारत 6 विकेट से मैच जीतकर चैंपियन बना था.

गौतम गंभीर ने भारत के लिए 58 टेस्ट, 147 वनडे और 37 टी20 मैच खेले हैं. गौतम गंभीर ने टेस्ट में 4154 रन, वनडे में 5238 रन और टी20 इंटरनेशनल में 932 रन बनाए हैं.

VIEW ALL

Read Next Story