ऐसे देश जहां नहीं है सेना

दुनिया में कई ऐसे देश हैं जहां सेना नहीं है. वे अपनी सुरक्षा के लिए दूसरे देशों पर निर्भर हैं.

Ajit Tiwari
May 08, 2023

अंडोरा

अंडोरा यूरोप का छठा सबसे छोटा देश है. इस देश की सुरक्षा फ्रांस और स्पेन पर निर्भर है.

कोस्टा रिका

कोस्टा रिका की अपनी कोई सेना नहीं है. 1948 में यहां गृह युद्ध हुआ जिसके बाद सेना को खत्म कर दिया गया.

आइसलैंड

नाटो के सदस्य देश आइसलैंड के पास 1869 से सेना नहीं है. अमेरिका इसकी सुरक्षा करता है.

पनामा

पनामा के पास 1990 के बाद से कोई सेना नहीं है. यहां की सुरक्षा पनामा पब्लिक बल के जिम्मे है.

हैती

हैती में 1995 के बाद से कोई अपनी सेना नहीं है. सैन्य तख्तापलट के बाद सरकार ने सेना न रखने का फैसला किया.

ग्रेनाडा

ग्रेनाडा कैरेबियन सागर का एक छोटा सा देश है. इस देश में सेना नहीं है और इसकी रक्षा रॉयल ग्रेनेडा पुलिस फोर्स करती है.

समोआ

समोआ में सेना नहीं है. इसकी सुरक्षा आंतरिक बल के जिम्मे है. इसकी रक्षा न्यूजीलैंड की सेना करती है.

मोनाको

मोनाको दुनिया का दूसरा सबसे छोटा देश है. इस देश के पास 17वीं सदी से ही कोई सेना नहीं है. फ्रांस इसे सुरक्षा देता है.

सेंट लूसिया

कैरिबियाई देशों की तरह सेंट लूसिया की भी अपनी सेना नहीं है. यहां की सुरक्षा सेंट लूसिया की पुलिस बल पर निर्भर है.

वेटिकन सिटी

ये दुनिया का सबसे छोटा देश है. इसके पास अपनी कोई सेना नहीं है. यहां की सुरक्षा एक पुलिस वाहिनी करती है.

VIEW ALL

Read Next Story