ये हैं विश्व की सबसे ऊंची 10 चोटियां

Jun 19, 2024

माउंट एवरेस्ट

माउंट एवरेस्ट विश्व की सबसे ऊंची चोटी है. यह करीब 29,031.7 फीट ऊंची है.

के2 (माउंट गॉडविन)

यह भी सबसे ऊंची चोटियों में शामिल है. यह विश्व की दूसरी सबसे बड़ी चोटी है. यह करीब 28,251 फीट ऊंची है.

कंचनजंगा

यह तीसरी सबसे ऊंची चोटी है. इसकी ऊंचाई करीब 28,169 फीट है.

ल्होत्से

ल्होत्से विश्व की चौथी सबसे ऊंची चोटी है. अगर इसकी ऊंचाई की बात करें, तो यह करीब 27,940 फीट ऊंची है.

मकालू

यह भी विश्व की 10 सबसे ऊंची चोटियों में शामिल है. यह पांचवी सबसे ऊंची चोटी है. इसकी ऊंचाई 27,838 फीट है.

चो ओययू

यह विश्व की 6वीं सबसे ऊंची चोटी है. इसकी ऊंचाई करीब 26,864 फीट है.

धौलागिरी

यह विश्व की 7वीं सबसे ऊंची चोटी है. इसकी ऊंचाई करीब 26,795 फीट है.

मानसलू

मानसलू को विश्व की 8वीं सबसे ऊंची चोटी कहा जाता है. इसकी ऊंचाई की बात करें, तो यह करीब 26,781 फीट है.

नंगा पर्वत

इस चोटी को विश्व की 9वीं सबसे ऊंची चोटी कहा जाता है. इसकी ऊंचाई 26,660 फीट है.

अन्नपूर्णा

विश्व की 10वीं सबसे ऊंची चोटी अन्नपूर्णा है. इसकी ऊंचाई करीब 26,545 फीट है.

VIEW ALL

Read Next Story