हजारों साल पुराने है दुनिया के ये शहर,जिसमें एक तो भारत में ही है

Jun 21, 2024

जेरिका,फिलिस्तीन

जेरिका को दुनिया के सबसे पुराना शहर माना जाता है, जेरिका का इतिहास 11000 साल से भी पुराना है.

दमिश्क. सीरिया

जेरिका के बाद इस लिस्ट में दूसरा स्थान सीरिया के दमिश्क का है. जिसका इतिहास लगभग 8000 साल पुराना है.

अलेप्पा,सीरिया

सीरिया के दूसरे शहर अलेप्पा का इतिहास भी लगभग 8000 साल पुराना है .

प्लोवदिव,बुल्गारिया

प्लोवदिव यूरोप के सबसे पुराने शहरों में से एक है जो अभी तक बसा हुआ है.इसका इतिहास 8000 साल पुराना है.

बायब्लोस, लेबनान

लेबनान बाइब्लोस भी विश्व प्राचीन शहरों के लिस्ट में आता है जिसका इतिहास 7,000 साल से भी पुराना है.

फ़य्यूम, मिस्र

फ़य्यूम मिस्र का एक प्राचीन शहर है जिसका इतिहास 6,000 साल से भी पुराना है.

लक्सर, मिस्र

लक्सर विश्व के सबसे पुराने शहरो में से एक है, ये शहर भी मिस्र में है, जिसका इतिहास 4,000 वर्षों से भी अधिक पुराना है.

एथेंस, यूनान

एथेंस यूरोप के सबसे पुराने शहरों में से एक है, जो 3,400 साल से मौजूद है.

लिस्बन, पुर्तगाल

पुर्तगाल का शहर लिस्बन का इतिहास 3,000 साल से भी पुराना है, लिस्बन पुर्तगाल के पुराने विकसित शहरों में से एक है.

वाराणसी, भारत

काशी और बनारस के नाम से जाने जाने वाली नगरी वाराणसी का भी इतिहास 3,000 वर्षों से भी अधिक पुराना है. यह शहर हिन्दू आस्था का केंद्र है.

VIEW ALL

Read Next Story