ये हैं दुनिया की सबसे खतरनाक नदियां!

Saumya Tripathi
Oct 20, 2023

दुनिया की धरती पर लाखों नदियां बहती हैं, नदी धरती पर बहने वाली एक जलधारा है.

इस धरती पर कई ऐसी नदियां जो बेहद खतरनाक हैं तो चलिए जानते हैं इन नदियों के बारे में.

रेड रिवर-

अमेरिका के दक्षिणी हिस्से में बहने वाली रेड रिवर देखने में जितनी आकर्षक है उतनी डरावनी भी है.

यांग्त्जी नदी-

चीन में बहने वाली यांग्त्जी नदी एशिया की सबसे लंबी नदियों में से एक है.

6,300 किमी में बहने वाली यह नदी चीन के सबसे बड़े शहर वुहान के बीच से बहती है.

अमेजन नदी-

अमेजन नदी की लंबाई 6200 किलोमीटर से लेकर 7,000 किलोमीटर तक मानी जाती है.

इसके साथ ही यह दुनिया की सबसे लंबी और सबसे बड़ी नदी मानी जाती है.

रिओ टिंटो-

स्पेन में बहने वाली रिओ टिंटो का रगं बाकी नदियों से बिल्कुल अलग है.

इस नदी का रंग खून की तरह लाल है, सोने-चांदी और तांबे की खदानों के बीच से होकर यह नदी निकलती है.

VIEW ALL

Read Next Story