धरती के अंदर बहती हैं दुनिया की ये 5 नदियां

Jun 18, 2024

प्रकृति में बहुत सारी ऐसी चीजें हैं जो लोगों के लिए अभी भी अबुझ पहेली बनी हुई है. ऐसी एक धारणा है दुनिया में जमीन के नीचे बहने वाली नदियों के बारे में तो आइए जानते है दुनिया की पांच ऐसी नदियों के बारे में जो धरती के नीचे बहती है.

लबौइच नदी, फ्रांस

लबौइच नदी जमीन के नीचे बहने वाली यूरोप की सबसे लम्बी नदी है. 1906 में इस नदी की खोज की गयी थी.

हर साल टूरिस्ट यहां पर अप्रैल से नवंबर के बीच इस नदी को देखने के लिए आते है.

मिस्ट्री रिवर, इंडियाना

अमेरिका के इंडियाना में भी एक अडंरग्राउड नदी है जिसे मिस्ट्री रिवर कहा जात है ये नदी अमेरिका की सबसे लम्बी अडंरग्राउड नदी है.

इसकी खोज 19वीं शताब्दी में इसकी खोज हो चुकी है.1940 के बाद इंडियाना की सरकार ने इसे आम लोगों के लिए खोला गया था.

पर्टो प्रिंसेसा नदी, फिलीपींस

पर्टो प्रिंसेसा नदी फिलीपींस की एक अडंरग्राउड नदी है.यह खूबसूरत नदी जमीन के नीचे गुफाओं से होते हुए समंदर में मिल जाती है.

पर्टो प्रिंसेसा नदी को यूनेस्को ने विश्व धरोहर स्थलों के लिस्ट में भी शामिल किय गया है.

सैंटा फे नदी, फ्लोरिडा

सैंटा फे नदी अमेरिका के फ्लोरिडा में बहती है इस नदी की लंबाई 123 किलोमीटर है. लेकिन ये नदी केवल 5 किलोमीटर तक ही जमीन के नीचे रहती है.

रियो कैमू नदी, पोर्टो रिको

रियो कैमू नदी को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अंडरग्राउंड नदी माना जाता है. यह नदी करीब एक लाख वर्ष पुराने गुफाओं से होकर निकलती है.

VIEW ALL

Read Next Story