छोटी उम्र मे किये बड़े कारनामे, दुनिया में सबसे बुद्धिमान साबित हुए ये लोग

Jun 18, 2024

विलियम जेम्स सिडिस

विलियम का आईक्यू 250-300 के बीच मापा गया था.

वे बचपन से ही बुद्धि के धनी थे और 11 वर्ष की आयु में हार्वर्ड विश्वविद्यालय में दाखिला ले लिया था.

मारिलिन वॉस सावंत

मारिलिन का आईक्यू 228 मापा गया है, वे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में सबसे ज़्यादा आईक्यू रखने वाली महिला के रूप में दर्ज हैं.

क्रिस्टोफर हिराटा

उनका आईक्यू 225 है. वे 13 साल की उम्र में नासा के साथ काम कर रहे थे और 22 वर्ष की आयु में कैल्टेक से पीएचडी पूरी की.

किम उंग योंग

किम उंग-योंग - उनका आईक्यू 210 मापा गया है. उन्होंने 3 साल की उम्र में ही विश्वविद्यालय स्तर का मैथ्स और कई भाषाएं सीख ली थी.

क्रिस्टोफर लैंगन

लैंगन का आईक्यू 195-210 के बीच मापा गया है. उन्हें अमेरिका का सबसे बुद्धिमान व्यक्ति कहा जाता है.

रिक रोज़नर

उनका आईक्यू 192 मापा गया है. वे एक पूर्व टीवी लेखक और प्रतिभाशाली व्यक्ति हैं.

गार्री कास्परोव

उनका आईक्यू 190 है. वे महान शतरंज खिलाड़ी हैं और 22 साल की आयु में विश्व चैंपियन बने थे.

VIEW ALL

Read Next Story