दुनिया के इन खूबसूरत एयरपोर्ट के आगे 5 स्टार होटल भी हो जाएंगे फेल!

Saumya Tripathi
Oct 12, 2023

सिंगापुर चांगी एयरपोर्ट-

सिंगापुर चांगी एयरपोर्ट दुनिया का 16वां सबसे व्यस्त एयरपोर्ट में गिना जाता है.

इनचन इंटरनेशनल एयरपोर्ट, साउथ कोरिया-

इनचन इंटरनेशनल एयरपोर्ट सिओल के बाहर एक द्वीप पर स्थित है, इसके अंदर कोरियन कल्चरल म्यूजियम भी है.

टोक्यो हनेडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जापान-

टोक्यो हनेडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट सफाई के साथ-साथ शॉपिंग के लिए काफी फेमस है.

हांगकांग इंटरनेशनल एयरपोर्ट, हांगकांग-

हांगकांग इंटरनेशनल एयरपोर्ट, हांगकांग तट पर बना हुआ है. बता दें कि यह एक मानव निर्मित द्वीप पर बनाया गया है.

हमद इंटरनेशनल एयरपोर्ट, कतर-

हमद इंटरनेशनल एयरपोर्ट 5400 हेक्टेयर जमीन में बना हुआ है. इसकी गिनती दुनिया के लग्जरी कॉम्प्लेक्स में की जाती है.

म्यूनिख एयरपोर्ट, जर्मनी-

म्यूनिख एयरपोर्ट एयर बर्लिन और कॉन्डोक एयरलाइंस का हब है. इस एयरपोर्ट का अधिकतर हिस्सा शीशे का बना हुआ है.

सेंट्रल जापान इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जापान-

सेंट्रल जापान इंटरनेशनल एयरपोर्ट सबसे बेहतरीन रीजनल एयरपोर्ट माना जाता है, यहां से आप पैसेंजर नागोया तट पर समुद्री जहाजों का भी दीदार कर सकते हैं.

लंदन हीथ्रो एयरपोर्ट, ब्रिटेन-

लंदन हीथ्रो एयरपोर्ट के टर्मिनल-8 की इमारत को बेस्ड टर्मिनल चुना गया है.

ज्यूरिख एयरपोर्ट, स्विट्जरलैंड-

ज्यूरिख एयरपोर्ट स्विस इंटरनेशनल एयरलाइंस बेस्ड है, यहां हर साल करीब 29.3 मिलियन लोग आते हैं.

फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट, जर्मनी-

जर्मनी का फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट दुनिया के खूबसूरत एयरपोर्ट में शामिल है.

VIEW ALL

Read Next Story