दम घोंट कर मार रहा इजरायल का ये खतरनाक बम! बच गए तो संक्रमण ले लेता है जान

Vinay Trivedi
Oct 12, 2023

गाजा पर बरस रहे सफेद फॉस्फोरस बम!

इजरायल और हमास के बीच जंग जारी है. इस बीच, फिलिस्तीन के विदेश मंत्रालय ने आरोप लगाया कि इजरायली सेना बेकसूर लोगों पर सफेद फॉस्फोरस बम बरसा रही है.

किससे बनता है सफेद फॉस्फोरस बम?

जान लें कि सफेद फॉस्फोरस बम, फॉस्फोरस और रबर को मिलाकर बनाया जाता है. फॉस्फोरस की खासियत ये है कि ये ऑक्सीजन के संपर्क में आते ही आग पकड़ लेता है.

सफेद फॉस्फोरस बम क्यों है खतरनाक?

सफेद फॉस्फोरस बम की आग इतनी खतरनाक होती है कि इसे पानी से नहीं बुझाया जा सकता है. इसकी वजह से भीषण तबाही मचती है.

ऑक्सीजन को सोख लेता है ये बम

जान लें कि जहां भी सफेद फॉस्फोरस बम गिराया जाता है ये वहां हवा में मौजूद ऑक्सीजन को सोख लेता है.

दम घोंटू है सफेद फॉस्फोरस बम

इसकी वजह से इसकी चपेट में आने वाले लोगों का दम घुटने लगता है और उनकी मौत हो जाती है.

भयंकर त्रासदी लाता है ये बम

सफेद फॉस्फोरस बम इसलिए भी खतरनाक माना जाता है क्योंकि इसकी चपेट में आने वाला इंसान या तो जलकर मर जाता है या फिर दम घुटने से उसकी मौत हो जाती है.

बम हमले में बचने वालों की भी खैर नहीं

इतना ही नहीं इसकी चपेट में आने के बाद भी अगर कोई इंसान बच जाता है तब भी वो लगातार संक्रमण की चपेट में रहता है और उसके हार्ट, लिवर और किडनी को काफी नुकसान पहुंचता है.

सफेद फॉस्फोरस बम पर है प्रतिबंध

इस बम के जानलेवा असर की वजह से ही 1980 के जिनेवा कनवेंशन में इसके इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया गया था.

नहीं रुक रहा सफेद फॉस्फोरस बम का इस्तेमाल

हालांकि, उसके बाद भी कई देशों पर सफेद फॉस्फोरस बम का इस्तेमाल करने के आरोप लगते रहे हैं.

VIEW ALL

Read Next Story