किस देश के पास हैं सबसे ज्यादा लड़ाकू विमान

दुनिया में एक से बढ़कर एक महाशक्तियां हैं. हर किसी के पास घातक हथियार हैं.

ये हथियार किसी भी मुल्क पर दागे जाएं तो लाखों की तादाद में लोग मौत के मुंह में समा जाएं.

वायुसेना हर देश की रीढ़ मानी जाती है. आज हम आपको बताएंगे कि किस देश के पास कितने लड़ाकू विमान हैं.

अमेरिका

ग्लोबल फायर पावर 2024 के मुताबिक, लिस्ट में पहले नंबर पर है अमेरिका, जिसके पास 1854 फाइटर जेट हैं.

चीन

अगले नंबर पर है चीन, जिसके पास 1207 लड़ाकू विमान हैं.

रूस

दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी वायुसेना है रूस की, जिसके पास 809 फाइटर जेट्स हैं.

भारत

चौथा नंबर है भारत का, जिसके बेड़े में 606 लड़ाकू विमान हैं.

नॉर्थ कोरिया

नॉर्थ कोरिया के पास दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी वायुसेना है, जिसके पास 440 फाइटर जेट हैं.

पाकिस्तान

छठे नंबर पर पाकिस्तान है. उसके बड़े में 387 लड़ाकू विमान है.

साउथ कोरिया

सातवीं सबसे बड़ी हवाई फौज साउथ कोरिया की है, जिसके पास 354 लड़ाकू विमान हैं.

VIEW ALL

Read Next Story