जापान की ये 7 अनोखी बातें आप नहीं जानते होंगे

जापान देश जो अपने टेक्नोलॉजी और हाई टेक सिस्टम के लिए फेमस है. आइये जानते हैं इस देश के बारे में 7 अनोखी बातें.

उगते हुए सूरज का देश कहा जाने वाला ‘जापान’ बेहद खूबसूरत और हाई टेक जगह है.

काली बिल्ली

जहां हमारे देश में काली बिल्ली को शुभ नहीं माना जाता वहीं जापान के लोगों का मानना है कि काली बिल्ली उनके लिए अच्छा भाग्य लेकर आती है.

आत्महत्या

जापान में ट्रेन के निचे आत्महत्या करने वाले व्यक्ति के परिवार-रिश्तेदारों से फाइन लिया जाता है.

पॉवर नैप

जापान में ऑफिस के दौरान अगर किसी व्यक्ति को नींद आती है तो वह सो सकता है.

ट्रेन टाइमिंग

जापान में ट्रेन एकदम राइट टाइम से चलती है. वहां ट्रेन औसतन 18 सेकेण्ड ही लेट होती है.

जुआ

आपको बता दें कि जापान में जुआ खेलना गैरकानूनी माना जाता है.

मोटापा

जापान में 2008 की मेटाबो कानून के अनुसार, 40 साल से ज्यादा उम्र के पुरुषों की कमर 33.5 इंच से ज्यादा और औरतों की 35.4 से ज्‍यादा नहीं होनी चाहिए.

बचपन

जापान में बच्चों के लिए खास रूल है. यहां 10 साल के उम्र के बच्चों को कोई परीक्षा नहीं होती.

VIEW ALL

Read Next Story