यह देश सबसे गरीब है. विश्व बैंक के अनुसार दक्षिण सूडान की 76 फीसदी से ज्यादा आबादी अत्यधिक गरीब है. यहां की जीवन प्रत्याशा 58 वर्ष है.
चाड
यह भी दुनिया का बेहद गरीब देश है. विश्व बैंक के अनुसार चाड की प्रति व्यक्ति आय 1,540 डॉलर है. वहीं यहां की औसत जीवन प्रत्याशा 55 वर्ष है.
नाइजर
नाइजर दुनिया का तीसरा सबसे गरीब देश है. नाइजीरियाई लोगों की प्रतिदिन $1.90 से कम की आज है. यहां कृषि से जुड़े संकटों के साथ भूख और पोषण की भी बड़ी समस्या है.
मध्य अफ़्रीकी गणराज्य
यह देश भी काफी गरीब देश है. यहां की जीवन प्रत्याशी औसतन 54 वर्ष है. मध्य अफ़्रीकी गणराज्य में 45 फीसदीआबादी खाद्य असुरक्षा का सामना कर रही है. वहीं यहां बाल मृत्यु दर सबसे ज्यादा
बुरुंडी
यह देश बेल्जियम से आजाद होने के बाद अभी तक संघर्ष कर रहा है. यहां की जीवन प्रत्याशा 62 वर्ष है.
माली
यह देश अफ्रीकी महाद्वीप का चौथा सबसे बड़ा देश है. यह भी बेहद गरीब देश है.यहां प्रति व्यक्ति सकल राष्ट्रीय आय $2,370 है और यहां की जीवन प्रत्याशा 60
मोजम्बिक
यह देश भी काफी गरीबी में है. विश्व बैंक के अनुसार यहां की प्रति व्यक्ति आय (GNI) $1310 है. वहीं यहां जीवन प्रत्याशा 61 वर्ष है.