ये हैं दुनिया के 7 अजूबे, ताजमहल के अलावा और किसका जानते हैं नाम?

Zee News Desk
Jul 11, 2024

ताजमहल, भारत

भारत का ताजमहल दुनिया के 7 अजूबों में शामिल है. इसे प्रेम की निशानी के रूप में जाना जाता है, जिसे शाहजहां ने अपनी बीबी मुमताज की याद में बनवाया था.

पेट्रा, जॉर्डनपेट्रा, जॉर्डन

जॉर्डन का पेट्रा भी दुनिया के 7 अजूबों में शामिल है. ये प्राचीन नगरी का चमत्कारी खजाना है.

ग्रेट वॉल और चाइना, चीन

चीन की ग्रेट वॉल और चाइना 21,200 किलोमीटर लंबी है. इस दीवार को चीन के पहले राजा किन शी हुआंन द्वारा बनवाया गया था.

कोलोसियम, इटली

इटली के रोम शहर में स्थित कोलोसियम भी दुनिया के 7 अजूबों में शामिल है. ये रोम का प्रतीकात्मक ऐतिहासिक स्थल है.

माचू पिच्चू, पेरू

दुनिया के 7 अजूबों में शामिल पेरू का माचू पिच्चू 7,972 फीट ऊंची पहाड़ी पर बना हुआ शहर है. इसे एंडीज की रहस्यमयी नगरी के रूप में जाना जाता है.

क्राइस्ट द रीडीमर, ब्राजील

ब्राजील का क्राइस्ट द रीडीमर भी दुनिया के 7 अजूबों में से एक है. यहां ईसा मसीह की 98 फीट ऊंची मूर्ति है

चिचेन इत्ज़ा, मैक्सिको

मैक्सिको में स्थित चिचेन इत्ज़ा भी दुनिया के 7 अजूबों में शामिल है. ये चौकोर पिरामिड है. इस पर मंदिर भी बना है.

VIEW ALL

Read Next Story