दुनिया का वो गांव.. जहां सांप की खेती से करोड़पति बन जाते हैं लोग
Zee News Desk
Jul 11, 2024
सावन के महीने की चर्चा है और ऐसे में सांपों की भी चर्चा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सांपों की खेती से भी करोड़पति बना जा सकता है.
असल में दुनिया का एक गांव ऐसा भी है जहां लगभग 170 परिवार हर साल तीस लाख से ज्यादा सांपों की पैदावार करते हैं
यह गांव चीन में है और इस गांव का नाम जिसिकयाओ है. यह पिछले कुछ सालों से चर्चा का विषय बना हुआ है
यहां किंग कोबरा, वाइपर और रैटल स्नेक जैसे एक से बढ़कर एक जहरीले सांप पैदा किए जाते हैं
इतना ही नहीं यहां कॉकरोच लेकर मच्छरों तक को बड़े पैमाने पर पैदा किया जाता है
जैसे जानवरों को पाला जाता है और उनकी देखभाल की जाती है, वैसे ही इस जगह पर सांप को पाला जाता है
चीन में हजारों सालों से परंपरागत चिकित्सा को बढ़ावा दिया जा रहा है और सांप से भी कई तरह के इलाज किए जाते हैं
इन सांपों को लकड़ी और शीशे के छोटे-छोटे बक्सों में पाला जाता है
सांपों से बनने वाली जड़ी-बूटी से कई तरह की बीमारी के इलाज का दावा किया जाता है. (डिस्क्लेमर- ये खबर रिपोर्ट्स के आधार पर बनी है. किसी भी तरह की खेती के लिए एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लेनी चाहिए)