अमेरिका की फेमस सेमी-ऑटोमैटिक राइफल से हुआ ट्रंप पर हमला, जाने क्यों है खतरनाक

Zee News Desk
Jul 14, 2024

ट्रम्प पर फायरिंग

13 जुलाई 2024 को अमेरिका के पेंसिल्वेनिया के बटलर शहर में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के एक चुनावी रैली ताबड़तोड़ फायरिंग के दौरान एक गोली डोनाल्ड ट्रम्प के कान को छूकर निकल गई.

राइफल

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने बताया है कि ट्रम्प पर AR-15 एसॉल्ट राइफल से हमला हुआ है.

AR-15

AR-15 एक सेमी -ऑटोमैटिक राइफल है जो ट्रिगर खींचने पर हर बार एक गोली फायर करती है.

डिजाइन

इस राइफल को 1957 में डिजाइन किया गया था.

वजन

3.4 kg का एक दमदार मैगजीन-फीडेड और एयर-कूल्ड राइफल है.

लम्बाई

गन की लम्बाई 986mm है.

फायरिंग रेंज

इस गन की फायरिंग रेंज 550 मीटर है.

मैन्युफैक्चरिंग

इसे Armalite Rifles नामक कंपनी ने बनाया है.

VIEW ALL

Read Next Story