मेल पर एक शब्द में मिला जवाब तो सपनों के साथ टूटा दिल! कंपनी मांग रही माफी

krishna pandey
Apr 08, 2024

जिंदगी के इस दौर में हर कोई अपनी एक लड़ाई लड़ रहा है. अमेरिका में कुछ ऐसा हुआ कि हम उसकी चर्चा कर रहे हैं.

हुआ कुछ ऐसा कि एक आदमी को नौकरी चा‌हिए थी. उसने किसी कंपनी को मेल भेजा.

लेकिन जो मेल का जवाब आया उससे न तो नौकरी मिली. और उसका मन और खिन्‍न हो गया. Reddit पर अमेरिका के एक यूजर ने अपना अनुभव शेयर करते हुए लिखा कि उसने द नॉर्थ कैरोलिना की एक कंपनी से जॉब के लिए अप्लाई किया था.

इसके बाद उसे एक शब्द यानी Declined लिखा मेल मिला. ईमेल किसी अभिवादन के साथ शुरू या समाप्त नहीं हुआ, न ही इसमें उम्मीदवार को अस्वीकार करने का कोई कारण बताया गया. जिसके बाद यह पोस्ट वायरल हो गई.

कंपनी के ख़िलाफ़ प्रतिक्रियाएँ काफी हद तक नकारात्मक थीं क्योंकि लोगों ने इसके गैर-पेशेवर होने अनावश्यक रूप से अड़ियल होने के लिए इसकी आलोचना की थी.

जाहिर तौर पर यह पोस्ट इतनी वायरल हो गई कि यह संबंधित कंपनी तक पहुंच गई, जिसने फिर नौकरी चाहने वाले को माफी मांगी।कंपनी ने इसके बाद ईमेल के लिए खेद व्यक्त किया और पूरे मामले के लिए सिस्टम की खराबी को जिम्मेदार ठहराया है.

VIEW ALL

Read Next Story