खतरे में दुनिया के सबसे बड़े फूल का अस्तित्व, खुशबू की जगह सड़ी हुई लाश की तरह देता है बदबू

Vinay Trivedi
Sep 22, 2023

बदबू की वजह से फेमस है ये फूल

जान लीजिए कि दुनिया में एक ऐसा फूल भी है जो अपनी मनमोहक सुगंध के लिए नहीं बल्कि अपनी बदबू के लिए जाना जाता है. पर इसका अस्तित्व अब खतरे में है.

क्या है बदबू वाले फूल का नाम?

बता दें कि इस फूल का नाम रैफलेसिया है. यह दुनिया का सबसे बड़ा फूल है. जंगलों में खिलने वाला रैफलेसिया फूल सड़ी हुई लाश की तरह बदबू देता है.

‘लाशों का फूल’ भी है इसका नाम

इसी वजह से दुनिया के सबसे बड़े फूल यानी रैफलेसिया को ‘लाशों का फूल’ भी कहते हैं. इस फूल के पास थोड़ी देर खड़े होना भी मुश्किल है.

कई सदियों से लोगों के लिए बना अजूबा

हालांकि, रैफलेसिया फूल ने अपनी बदबू की वजह से ही कई सदियों से वनस्पतिशास्त्रियों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है.

विलुप्त होने की कगार पर पहुंचा ये फूल

पर परेशानी की बात ये है कि अब वैज्ञानिक बता रहे हैं कि रैफलेसिया फूल विलुप्त होने की कगार पर पहुंच गया है. इसको बचाने के लिए जरूर कदम उठाने होंगे.

दुनिया में इतनी हैं फूल की प्रजातियां

रिपोर्ट के अनुसार, रैफलेसिया की करीब 42 प्रजातियां दुनिया में पाई जाती हैं. रिसर्चर्स ने चेतावनी दी है कि यह सभी प्रजातियां खतरे में हैं.

क्या नहीं बचेगा सबसे बड़ा फूल?

रैफलेसिया की 25 प्रजातियां गंभीर रूप से लुप्तप्राय और करीब 15 को सामान्य रूप से लुप्तप्राय की श्रेणी में हैं.

कितना बड़ा होता है रैफलेसिया फूल?

जानकारी के अनुसार, कुछ साल पहले रैफलेसिया फूल इंडोनेशिया के जंगल में मिला था, जो करीब 4 स्क्वायर फीट में फैला था.

खिलने में कितना लगता है वक्त?

जान लें कि सूरजमुखी के जैसा दिखने वाले इस फूल को खिलने में कई महीने लगते हैं. ये अक्टूबर महीने से खिलना शुरू करता है और मार्च आते-आते पूरी तरह खिल पाता है.

VIEW ALL

Read Next Story