रहस्यों से भरा हुआ है अटलांटिक महासागर से घिरा ये द्वीप, यहां जाने से क्यों कतराते हैं लोग?

Zee News Desk
Sep 02, 2024

द्वीप

जिस द्वीप के बारे में हम बात करने जा रहे हैं वो इतना दूर है कि वहां तक इंसानों के लिए चांद पर जाने से कम नहीं है.

2400 KM

ये द्वीप इंसानों की पहुंच से 2400 KM कि दूरी पर है. दक्षिण अटलांटिक महासागर के सुदूर जिले में स्थित है जिसे बाउवेट द्वीप के नाम से जाना जाता है.

अकेला द्वीप

दक्षिण अफ्रीका और अंटार्टिका के बीच में स्थित है. इसे दुनिया का सबसे अकेला द्वीप भी माना जाता है.

नाव

रिपोर्टस की माने तो यहां पर 1964 में एक नाव दिखाई दी थी जिसमें कोई मौजूद नहीं था. इसकी पहचान अभी भी अज्ञात बनी हुई है.

रिपोर्ट

The Sun की रिपोर्ट के अनुसार 1979 में अमेरिकी सैटेलाइट ने इस द्वीप पर एक चमक देखी थी.

परमाणु बम

कुछ का मानना है कि यह चमक कुछ और नहीं बल्कि गुप्त दक्षिण अफ्रीकी-इजरायली संयुक्त परमाणु बम विस्फोट से हुआ था.

प्रजातियां

इस द्वीप पर पेंगुइन, ओर्कास और हंपबैक व्हेल शामिल है. यह टापू ग्लेशियर स्नो पेट्रेल और अंटार्टिक प्रियन जैसे पक्षी प्रजातियों के लिए स्वर्ग है.

United Nations

UN के Statistics Division ने जांच के लिए एक टीम बनाई और यह महसूस किया कि इस द्वीप का अपना डोमेन होना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story