दुनिया के 7 सबसे बड़े महल, हजारों- लाखों वर्ग फीट में हुआ निर्माण, भारत भी है इस लिस्ट में शामिल

Zee News Desk
Sep 03, 2024

एशविले, उत्तरी कैरोलिना, संयुक्त राज्य अमेरिका

यह संयुक्त राज्य अमेरिका के सबसे बड़ा निजी निवास माना जाता है. यह करीब 1,78,925 वर्ग फीट में बना है.

पेंसमोर, हाईलैंडविले

ये भी दुनिया के सबसे बड़े महलों में से एक है. स्टीफन हव के इस महल का आकार 72,215 स्क्वायर फीट है.

द वन - बेल-एयर, कैलिफोर्निया

करीब 74,000 वर्ग फीट वाला यह आलीशान घर अमेरिका का सबसे महंगा घर हो सकता है. इसका निर्माण जारी है.

इस्ताना नुरुल इमान पैलेस - ब्रुनेई

इसे दुनिया का सबसे बड़ा घर माना जाता है. यह करीब 2.15 मिलियन वर्ग फुट में बना है.

विंडरमेयर, फ्लोरिडा

यह करीब 90,000 वर्ग फीट में बना है. इसमें बैडरूम भी 8000 वर्ग फुट के हैं.

विटानहर्स्ट -लंदन, इंग्लैंड

यह बकिंघम पैलेस के बाद लंदन का दूसरा सबसे बड़ा पैलेस है. यह करीब 90,000 वर्ग फीट में बना है.

एंटीलिया - मुंबई, भारत

यह भारत के बिजनेसमैन मुकेश अंबानी का घर है. ये दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा निजी निवास है. यह 4,00,000 वर्ग फीट में बना है.

VIEW ALL

Read Next Story