समंदर की वो जगह, जहां पहली बार पड़े इंसानों के कदम

Shwetank Ratnamber
Mar 22, 2024

पॉइंट निमो फतह

धरती की सबसे सुनसान जगह पॉइंट निमो है. प्रशांत महासागर से घिरा Point Nemo आबादी से हजारों KM दूर है. इस जगह से सूखी जमीन यानी तट करीब 2700 KM दूर है. ब्रिटिश रिसर्चर क्रिस ब्राउन ने पहली बार यहां पहुंचकर इतिहास रच दिया है.

दुनिया का पहला ऐसा अभियान

प्वाइंट निमो प्रशांत महासागर स्थित रेयर समुद्री ध्रुव है. क्रिस ब्राउन ने यहां डुबकी लगाकर 'चमत्कार' किया है. उनकी इस कोशिश को लोग सलाम कर रहे हैं.

नामकरण की वजह

प्वाइंट निमो का नाम जूल्स वर्ने की ट्वेंटी थाउजेंड लीग्स अंडर द सी के मशहूर पनडुब्बी नाविक कैप्टन निमो के नाम पर रखा गया है. निमो नाम लैटिन शब्द से लिया गया है जिसका मतलब निर्जन स्थल यानी यहां 'कोई इंसान नहीं' है.

1992 में पड़ा नाम

क्रोएशिया के सर्वे इंजीनियर, ह्रवोजे लुकाटेला ने 1992 में इस जगह का नाम रखा था. उन्होंने अपने मूल निष्कर्षों से तुलना करने के लिए Google मैप डेटा का इस्तेमाल करके सटीक निर्देशांक की पुनर्गणना की थी. जिससे इस सुदूर समुद्री जगह की एक्जैक्ट लोकेशन यानी सटीक निर्देशांक 48°52.6'S 123°23.6'W मिला था.

क्रिस का कमाल

क्रिस ब्राउन ने प्वाइंट निमो पर इस अभियान का नेतृत्व करके बड़ी कामयाबी हासिल की है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए बताया कि वो 'प्वाइंट निमो' पर तैरने वाले पहले शख्स बन गए हैं. ये जगह न्यूजीलैंड के पूर्व में दक्षिणी प्रशांत महासागर में स्थित है.

किसी का अधिकार नहीं

प्वाइंट निमो समुद्र में वह स्थान है जो भूमि से सबसे दूर है. इस जगह पर किसी देश का अधिकार नहीं है. यानी इस लोकेशन को अपनी बनाने का दावा अभी तक किसी देश ने नहीं किया है.

ग्रेवयार्ड ऑफ सैटेलाइल

यहां न इंसानी आबादी है और न ही किसी पशु-पक्षी की मौजूदगी. यहां स्पेस जंक जमा किया जा रहा है. इसलिए इस जगह को ग्रेवयार्ड ऑफ सैटेलाइट (graveyard of satellites) भी कहा जाता है.

सबसे अकेली जगह

यहां न तो बहुत ज़्यादा जीव-जंतु हैं और न ही पेड़ पौधे यानी कोई वनस्तपति. इसी वजह से इस जगह को दुनिया की सबसे अकेली जगह माना जाता है.

20 मार्च 2024 को कामयाबी

क्रिस ब्राउन ने कहा, 'इससे पहले धरती के अन्य ध्रुवों पर फ्लैग लेकर तस्वीरें खिचाने के बाद, ख्याल आया कि प्वाइंट निमो पर उतरना और तैरना शानदार रहेगा. दुनिया मुझे प्वाइंच निमो को एक्सप्लोर करने वाले पहले शख्स के नाम से जानेगी.'

VIEW ALL

Read Next Story