अब तक कितने देशों से पीएम मोदी को मिल चुका है सर्वोच्च सम्मान?

KIRTIKA TYAGI
Mar 22, 2024

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हाल ही में भूटान में सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अब तक 14 देशों ने अपने सर्वोच्च पुरस्कारों से सम्मानित किया है.

जुलाई 2023 में PM मोदी को फ्रांस ने 'लीजन ऑफ ऑनर' से सम्मानित किया था, तो वहीं जून 2023 में मिस्र ने 'ऑर्डर ऑफ द नाइल' से PM को नवाजा था.

मई 2023 में पापुआ न्यू गिनी ने 'कंपेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ लोगोहू' से PM को सम्मानित किया. तो वहीं मई 2023 में फिजी ने भी PM को अपने देश के राष्ट्रीय पुरस्कार दिया था. 

मई 2023 में PM को पलाऊ गणराज्य ने भी अपने राष्ट्रीय 'एबाकल' पुरस्कार दिया था. बता दें, साल 2021 में भूटान में 'ड्रुक ग्यालपो' से PM मोदी सम्मानित हुए. 

2020 में अमेरिका ने PM मोदी को 'लीजन ऑफ मेरिट' सम्मान से सम्मानित किया, इससे पहले 2019 में बहरीन ने 'किंग हमाद ऑर्डर ऑफ द रेनेसां' PM मोदी को दिया था.

साल 2019 में मालदीव ने 'ऑर्डर ऑफ द डिस्टिंग्विश्ड रूल ऑफ निशान इज्जुद्दीन' से PM को नवाजा. इसी साल रूस ने भी 'ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू' पुरस्कार से PM मोदी को सम्मानित किया.

2019 में PM मोदी को यूएई ने भी 'ऑर्डर ऑफ जायद' अवॉर्ड दिया था. बता दें, 2018 में 'ग्रैंड कॉलर ऑफ द स्टेट ऑफ फिलिस्तीन' अवॉर्ड से भी PM को नवाजा गया है.

साल 2016 में मोदी को अफगानिस्तान ने भी 'स्टेट ऑर्डर ऑफ गाजी अमीर अमानुल्लाह खान' पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. 

वहीं साल 2016 में सउदी अरब ने 'ऑर्डर ऑफ अब्दुलअजीज अल सऊद' से पीएम को नवाजा था.

VIEW ALL

Read Next Story