102 'शहरी डाकुओं' को फांसी देकर क्यों मारा गया? 70 और मारे जाने की संभावना

krishna pandey
Jan 08, 2025

अफ्रीकी देश कांगो में शहरी डाकुओं ने उत्पात मचाया हुआ है. ऐसे में कांगो की सरकार ने गिरफ्तार किए गए 102 शहरी डाकुओं को पिछले हफ्ते फांसी पर लटका दिया.

इसके अलावा 70 अन्य अपराधी अपनी मौत की सजा का इंतजार कर रहे हैं. कांगो के न्याय मंत्री ने अपराधियों को फांसी दिए जाने की पुष्टि की है.

एक बयान में कहा गया कि 18 से 35 वर्ष की आयु के ये लोग सशस्त्र लुटेरे और 'शहरी डाकू' थे, जिन्हें स्थानीय रूप से कुलुना के नाम से जाना जाता है. इन्हें उत्तर-पश्चिमी कांगो में एंजेंगा जेल में फांसी दी गई.

इतनी बड़ी संख्या में अपराधियों को फांसी देने के सरकार के निर्णय पर लोगों की राय बंटी हुई है. कुछ लोगों ने शहरों में व्यवस्था और सुरक्षा बहाल करने के साधन के रूप में इस उपाय का स्वागत किया है.

जबकि अन्य दुर्व्यवहार और मानवाधिकार उल्लंघन के जोखिमों के बारे में चिंतित हैं. मानवाधिकार कार्यकर्ता एस्पोइर मुहिनुका ने अपराधियों को इतनी बड़ी संख्या में फांसी की सजा देने को लेकर चेतावनी दी है.

VIEW ALL

Read Next Story