इस देश में एक साथ सोते व जागते हैं लोग, सबसे ज्यादा हैं टाइम जोन

Chandra Shekhar Verma
Nov 03, 2023

दुनिया में कई ऐसे देश हैं, जहां एक से अधिक टाइम जोन हैं.

जिस देश में टाइम जोन ज्यादा होते हैं, वहां के अलग-अलग क्षेत्रों में समय को लेकर बहुत भिन्नता रहती है.

दुनिया में 12 स्टेंडर्ड टाइम जोन के साथ फ्रांस वर्तमान में सबसे आगे हैं. यह अपने आप में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है.

वहीं, रूस में कुल 24 में से 11 टाइम जोन हैं. इसकी वजह से यहां के अलग-अलग हिस्सों में रात-दिन एक ही समय पर होता है.

इस देश के एक कोने में बैठा कोई व्यक्ति सुबह 7 बजे जाग रहा होता है तो दूसरी तरफ कोई रात को सो रहा होता है.

पूरी तरह बर्फ से ढके अंटार्कटिका में कुल 10 टाइम ज़ोन हैं.

एक समय में दुनिया के अधिकाशं हिस्से में राज करने वाले ब्रिटेन देश में 9 टाइम ज़ोन हैं.

वहीं, कंगारूओं का देश कहे जाने वाले ऑस्ट्रेलिया में 9 टाइम ज़ोन हैं.

दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका में 6 टाइम ज़ोन हैं.

VIEW ALL

Read Next Story