क्‍या जानवर भी सपने देखते हैं?

(All Photos : Lexica AI)

Deepak Verma
Mar 21, 2024

जानवरों में सपने

कभी ऐसा माना जाता था कि केवल इंसान ही सपने देख सकते हैं. अब हम जानते हैं कि बड़े पैमाने पर जानवरों को भी सपने आते हैं.

REM में सपना

इंसानों को अधिकतर सपने रैपिड आई मूवमेंट (REM) के दौरान आते हैं. यह नींद की ऐसी अवस्था होती है जब दिमाग सक्रिय होता है.

क्‍या है REM

REM में आंखों के तेज मूवमेंट के अलावा कंकाल की मांसपेशियों का टेंपरेरी पैरालिसिस, बीच-बीच में शरीर का हिलना, ब्रेन एक्टिविटी, हार्ट और ब्रीदिंग रेट में इजाफा होता है.

जानवरों में REM

वैज्ञानिकों ने रिसर्च में पाया कि कई जानवर भी नींद में REM साइकल से गुजरते हैं. बिल्लियां, चूहे, घोड़े, कुत्ते, भेड़ें आदि में REM की पहचान की गई.

साइंटिस्ट मानते हैं कि सभी स्तनधारी प्राणी सपने देखते हैं. पक्षियों और सरीसृपों को भी सपने आते हैं.

पेट्स के सपने

ज्यादातर रिसर्च इशारा करती हैं कि कुत्ते और बिल्लियां याद रखने और सीखने के तरीके के रूप में सपने देखते हैं कि उनके साथ क्या हुआ है.

चूहों के सपने

चूहे दिन भर में जहां-जहां से गुजरते हैं, नींद में फिर उन्हीं रास्तों को दोहराते हैं. उन्हें आसपास की चीजें भी दिखती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story