डोनाल्ड ट्रंप के पास कितनी दौलत है?

(All Photos : Agencies)

Deepak Verma
Mar 25, 2024

मुश्किल में ट्रंप

पूर्व अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सोमवार तक 454 मिलियन डॉलर का बॉन्ड जमा करना है. उनके वकीलों ने कहा कि इतना पैसा जुटाना अंसभव है.

फ्रॉड के आरोपी

न्‍यूयॉर्क के एक जज ने पाया था कि ट्रंप ने अपनी संपत्तियों का मूल्य बढ़ा-चढ़ाकर बताया था. ट्रंप का कहना है कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया.

जब्ती का खतरा

अगर ट्रंप बॉन्‍ड पेश नहीं करते तो उनकी संपत्तियां सीज की जा सकती हैं. आइए जानते हैं कि ट्रंप के पास आखिर कितनी दौलत है.

क्‍या बोले ट्रंप

ट्रंप ने शुक्रवार (22 मार्च) को Truth Social पर कहा कि उनके पास करीब पांच सौ मिलियन डॉलर कैश है.

कितनी नेट वर्थ

फोर्ब्स के मुताबिक, ट्रंप की अनुमानित नेट वर्थ 2.6 बिलियन डॉलर है. वह दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में 1290वें नंबर पर हैं.

कहां से कमाई

ट्रंप की कमाई का सबसे बड़ा जरिया है रियल एस्‍टेट. दुनियाभर में ट्रंप के होटल्स हैं. वह न्‍यूयॉर्क की कई रिहायशी इमारतों के मालिक हैं.

अलग-अलग रिपोर्ट

ब्लूमबर्ग के अनुसार, ट्रंप के पास 600 मिलियन डॉलर के लिक्विड असेट्स हैं. मायामी के गोल्फ रिजॉर्ट की कीमत करीब 300 मिलियन डॉलर है.

Truth Social

ट्रंप के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social की वैल्यू करीब 6 बिलियन डॉलर है. इसमें ट्रंप करीब 3.6 बिलियन डॉलर के हिस्सेदार हैं.

फंसा पेच

अभी Truth Social का मर्जर हुआ नहीं है. मर्जर के पूरा होने के 6 महीने तक ट्रंप अपने शेयर बेच नहीं सकते, न ही उसपर उधार ले सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story