62 साल से सुलग रहा है यह शहर

(Photos : AP)

Deepak Verma
Mar 25, 2024

धधकता शहर

अमेरिका के पेंसिल्वेनिया का एक इलाका - सेंट्रेलिया - पिछले 62 साल से सुलग रहा है.

62 साल पहले...

यहां 1962 में कोयले की एक खदान में आग लग गई थी, जो आज तक नहीं बुझ सकी है.

सेंट्रेलिया भीतर से सुलग रहा है. 1979 में पहली बार लोकल लोगों को इसकी जानकारी हुई.

घरों में आग

आग को बुझाने की तमाम कोशिशें नाकाम रहीं. 1980s में जमीन के भीतर की आग घरों तक पहुंचने लगी.

जान का खतरा

जहरीली गैसें फैलने का डर और जगह-जगह जमीन धंसने का खतरा सिर पर मंडराने लगा था.

'घोस्ट टाउन'

उसके बाद लोग यह शहर छोड़कर जाने लगे. 2002 में यहां का पोस्टल जिप कोड हटा दिया गया. 2010 तक यहां केवल पांच घर बचे थे.

सिर्फ 5 लोग

2020 की जनगणना के मुताबिक, इस शहर में सिर्फ 5 लोग रहते थे. उन्होंने यहां मरते दम तक रहने का फैसला किया है.

VIEW ALL

Read Next Story