कुछ ऐसा दिखेगा 'नर्क का द्वार', AI ने दिखाई भयावह तस्वीरें

Lalit Rai
Aug 02, 2023

धरती पर इन इलाकों में नर्क का द्वार !

क्या नर्क का द्वार धरती पर ही कहीं है. वैसे तो इस सवाल का जवाब हां में है. तुर्की, तुर्केमिनिस्तान और साइबेरिया में कुछ इलाकों पर धरती में गहरा खड्ड है जो रहने के लिए अनुकूल नहीं है और उसे सांकेतिक तौर पर नर्क का द्वार कहा जाने लगा

नर्क के द्वार पर धार्मिक मान्यता

हिंदू धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक कर्मों के हिसाब से किसी भी इंसान के दूसरे जन्म के बारे में फैसला होता है, यदि कर्म अच्छे तो स्वर्ग नहीं तो नर्क का सामना करना पड़ता है.

मिलती है कई तरह की सजा

ऐसा कहा जाता है कि व्यक्ति के कर्मों के आधार पर सजा का निर्धारण किया जाता है, जो हल्की, मध्यम और गंभीर हो सकती है.

दूसरों से लूट पर यह सजा

दूसरों के पैसे की लूट पर नरक में रस्सी से बांधकर पिटाई की जाती है. गलती किए शख्स को याद दिलाया जाता है कि उसने क्या किया था.

गरम तेल का दंड

निर्दोष जीवों की हत्या पर गरम तेल में डालकर सजा का प्रावधान है. इसके अलावा कई तरह के कठोर सवालों का सामना करना पड़ता है.

बुजुर्गों के अपमान पर दंड

बुजुर्गों के अपमान या घर से निकालने पर खाल निकलने तक नरक की आग में डूबोते हैं.

व्यभिचार पर यह सजा

महिलाओं के साथ रेप करने वालों को नरक में मल-मूत्र के कुएं में डाला जाता है. इसके अतिरिक्त भी गंभीर सजा दी जाती है.

ये रही नर्क की कुछ खास तस्वीर

ये सारी जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. हमारा मकसद किसी की धार्मिक भावना को ना तो ठेस पहुंचाना है और ना ही अंधविश्वास को बढ़ावा देना है.

VIEW ALL

Read Next Story