एलन मस्क के नेटवर्थ से कम है दुनिया के इन देशों की जीडीपी, ये देश हैं लिस्ट में शामिल

Zee News Desk
Dec 12, 2024

ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक एलन मस्क का नेटवर्थ 447 बिलियन डॉलर का हो गया है.

अपनी इस स्टोरी में हम आपको उन देशों के जीडीपी के बारे में बता रहे हैं, जिनकी जीडीपी एलन मस्क के नेटवर्थ से कम है.

वर्ल्ड बैंक के डाटा के अनुसार इन देशों की जीडीपी एलन मस्क के नेटवर्थ के से कम है.

वियतनाम- 409 बिलियन डॉलर के लगभग

मलेशिया- 406 बिलियन डॉलर के लगभग

साउथ अफ्रीका- 406 बिलियन डॉलर के लगभग

फिलिपींस- 404 बिलियन डॉलर के लगभग

डेनमार्क- 396 बिलियन डॉलर के लगभग

VIEW ALL

Read Next Story