ये है दुनिया का सबसे छोटा 'देश', सिर्फ 2 पिलर्स पर है बसा

Vinay Trivedi
Sep 30, 2023

2 पिलर्स पर बसा है ये देश

क्या आप सोच सकते हैं कि दुनिया में एक ऐसा देश भी है जो समुद्र के बीच में बसा है. सबसे ज्यादा दिलचस्प है कि ये देश सिर्फ दो पिलर्स पर बसा हुआ है. इसे दुनिया सबसे छोटा देश कहा जाता है.

सबसे छोटे देश की कहानी

जान लें कि इस देश को आधिकारिक मान्यता नहीं मिली हुई है लेकिन यह खुद को देश बताता है.

खुद का है संविधान और पासपोर्ट

बता दें कि आधिकारिक मान्यता नहीं होने के बावजूद इस देश का अपना संविधान, पासपोर्ट, झंडा और करेंसी भी है.

क्या है सबसे छोटे देश का नाम?

खुद को दुनिया का सबसे छोटा देश कहने वाले इस देश का नाम सीलैंड है. यह चारों तरफ से समुद्र से घिरा है.

इस देश में रहते हैं सिर्फ 2 लोग

जानकारी के मुताबिक, सीलैंड की आबादी सिर्फ 27 लोगों की है और रहते तो यहां सिर्फ 2 लोग ही हैं.

कहां है सीलैंड?

सीलैंड एचएम फोर्ट और रफ्स टावर के नाम से भी जाना जाता है. यह इंग्लैंड में स्थित सफोल्क बीच से करीब 10 किलोमीटर दूर है.

कितना है सीलैंड का क्षेत्रफल?

सबसे छोटे देश सीलैंड का क्षेत्रफल 250 वर्ग मीटर है. पर फिर भी यहां बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं.

एक रात गुजारने का खर्च

एरिया में इतने छोटे होने के बावजूद सीलैंड में आने वाले पर्यटकों की संख्या कम नहीं है. यहां एक रात गुजारने का खर्च करीब 140 डॉलर है.

सैलानियों की लगी रहती है लाइन

समुद्र के बीचोबीच स्थित सीलैंड आने के लिए पर्यटक उत्सुक रहते हैं. सफोल्क बीच से लगभग 10 किलोमीटर का लंबा सफर करके यहां पहुंचते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story